
रायपुर, 4 जुलाई 2025:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। यह प्रतियोगिता 1 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वदेशी परंपराओं के पुनरुद्धार पर आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहन देना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी चुनौती है। इसके समाधान के लिए भावी पीढ़ियों को संवेदनशील और जागरूक बनाना जरूरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि छात्र इस अभियान से जुड़कर न केवल अपनी रचनात्मकता को निखारेंगे, बल्कि पारंपरिक मूल्यों और प्रकृति के प्रति संतुलन भी सशक्त करेंगे।
इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्थान के प्रतिनिधि अक्षय अलकरी, मनोहर चंदेल, आनंद पांडे और डॉ. अनुज नारद सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।