बॉयज लॉकर रूम मामले का भांडा फूट गया

बॉयज लॉकर रूम मामले  का भांडा कुछ और बदतर सामने आने से पहले खुद इसके जाल में फंसे पीड़ित छात्र-छात्राओं की लड़ाई के चलते फूट गया। न तो इस बारे में पहले से पुलिस को कोई शिकायत मिली थी और न ही पुलिस के पास ब्लैकमेलिंग के इस घिनौने खेल के बारे में खुद से कोई जानकारी मौजूद थी। यह तमाम तथ्य भी पांच दिन से चली आ रही दिल्ली पुलिस साइबर सेल की अब तक की तफ्तीश से ही हुई है। 

इस खेल में फंसे या इस खेल को खेल रहे 15 से ज्यादा लोगों से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल अब तक पूछताछ कर चुकी है। 10 मोबाइल फोन भी पुलिस जब्त कर चुकी है। नई बात यह है कि, ज्यों-ज्यों दिल्ली पुलिस साइबर सेल के पांव जांच के लिए दिल्ली से बाहर बढ़ रहे हैं, त्यों-त्यों इसमें फंसने वाले खुद को छिपाने में लगे हैं। एजेंसी को यह तमाम तथ्य भी दिल्ली पुलिस साइबर सेल से जुड़े एक आला अफसर के जरिये ही पता चले हैं। खुद की पहचान उजागर न करने की शर्त पर इस अफसर ने कहा, “दरअसल यह चेन सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। इसमें अब गुरुग्राम और नोएडा तक भी जांच पहुंच रही है। अब तक हुई जांच के दौरान नोएडा के एक मशहूर अंग्रेजी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का नाम भी सामने आ रहा है। इस छात्र के खिलाफ कुछ और सबूत भी जुटाये जा रहे हैं। हालांकि इस मुख्य सूत्रधार आरोपी छात्र का मोबाइल भांडाफोड़ होने के बाद से ही बंद है।”

मुख्य षडयंत्रकारी का मोबाइल ही नहीं खुल रहा
जब मुख्य षडयंत्रकारी का मोबाइल ही नहीं खुल रहा है तो फिर जांच लंबे समय तक अधर में फंसी रहेगी? एजेंसी के इस सवाल के जबाब में साइबर सेल अधिकारी ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं है। आरोपी की लास्ट लोकेशन पता चल गयी है। मोबाइल सीडीआर(कॉल डिटेल रिपोर्ट) से उन नंबरों का पता लगा था, जिन पर आरोपी अधिकांश बात कर रहा था। उन मोबाइल नंबर धारकों का इस केस में फिलहाल कोई रोल सामने नहीं आया है। हां, मोबाइल बंद करके छिपे बैठे आरोपी के बारे में काफी कुछ इन सबने पूछताछ में बता दिया है। पता चला है कि, बॉयज लॉकर रूम तो अब सामने आया है, यह छात्र पहले से ही शरारती किस्म का रहा है। इसका स्कूल रिकार्ड भी अच्छा नहीं रहा।”

Read Also  देश के मुस्लिम नेताओं ने कट्टरवाद की समाप्ति का लिया संकल्प

क्या इस तरह के छात्र के खिलाफ पहले कभी स्कूल ने कोई कठोर कार्रवाई की? पूछने पर साइबर सेल टीम के एक सदस्य ने कहा, “नहीं हमारी जांच स्कूल ने क्या किया क्या नहीं किया? इस तरफ नहीं है। हमें पूरा केस मय गवाह और सबूत खोलने के लिए इस छात्र की तलाश है। फिलहाल चूंकि यह छात्र और उसका परिवार हमारे पास मौजूद पते-ठिकाने पर नहीं मिला है। लिहाजा जब तक यह छात्र नहीं मिलेगा तब तक हम (दिल्ली पुलिस साइबर सेल) जांच के नजरिये से किसी ठोस मुकाम तक नहीं पहुंच सकते हैं। अब तक जिन 15 लोगों से पूछताछ हुई है, उन सबमें सबसे महत्वपूर्ण कड़ी यही फरार छात्र है।”

लॉकडाउन की वजह से छापे नहीं मार रही है पुलिस
इस तरह तो और भी बाकी तमाम आरोपी भी मोबाइल बंद करके गायब हो चुके होंगे? पूछने पर दिल्ली पुलिस साइबर सेल टीम के एक सदस्य ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं है। ज्यादातर आरोपी और पीड़ित हमारे पास हैं। कुछ ने मोबाइल फोन बंद कर दिये हैं। मगर उनकी सीडीआर हमारे पास है। जल्दी ही यह सब भी पूछताछ में शामिल कर लिए जायेंगे।” जो वांछित हैं उनकी तलाश में पुलिस टीमें छापे कहां कहां मार रही है? पूछे जाने पर इसी अधिकारी ने कहा, “लॉकडाउन चल रहा है। बे-वजह ही हर जगह छापा मारने चले जाना ठीक नहीं है। और फिर इस मामले में अधिकांश जुवेनाइल भी शामिल हैं। पुलिस टीम के बार बार पहुंचने पर आरोपियों के अड़ोसी-पड़ोसी भी दिक्कत कर सकते हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना पड़ रहा है। हम वहीं जा रहे (छापा मारने) जहां हमें 99 फीसदी आरोपी या फिर पीड़ित के मिलने की उम्मीद होती है।”

Read Also  गर्मी से राहत के लिए लगाया एसी, पाइप में थे 40 सांप, परिवार दहशत में

इंस्टाग्राम से दिल्ली पुलिस साइबर सेल को अब तक जो जानकारियां मिली हैं, वे कितनी मददगार हुई है? पूछने पर टीम के एक सदस्य ने कहा, “कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है। इंस्टाग्राम ने जानकारी जो भी मुहैया कराई, उससे कहीं ज्यादा मटीरियल हमारी अपनी जांच से ही हमें मिल चुका है। फिर भी इंस्टाग्राम से मिली जानकारियों को भी हमने जांच में शामिल किया है। क्योंकि कानूनन यह बेहद जरूरी है।”

जानें कैसे खुला मामला
उल्लेखनीय है कि इस मामले का भांडाफोड़ पुलिस ने नहीं किया, बल्कि ग्रुप में हुए आपसी फसाद से ही हो गया था। इस बदनाम ग्रुप के एक मेंबर ने क्लासमेट की तस्वीरों पर जब अश्लील कमेंट करने शुरू किये, तब मामला उजागर हुआ। जब इस लड़ाई के स्क्रीन शॉट्स आम नागरिक ने ट्विटर पर वायरल किये, तब यह घिनौना तमाशा सरे-बाजार आ गया।

घटनाक्रम के आर-पार :
इस खतरनाक ग्रुप का एडमिन नोएडा के ही एक मशहूर अंग्रेजी मीडियम स्कूल का 12वीं का छात्र है, जिसने तीन-चार दोस्तों के साथ मिलकर ‘बॉयज लॉकर रुम’ जैसा बदनाम ग्रुप तैयार किया। इसमें अब तक 27 बालिग/नाबालिगों के जुड़े होने की बात सामने आ चुकी है। इन्हीं 27 में से कुछ के बारे में दिल्ली पुलिस साइबर सेल (जांच एजेंसी) ने इंस्टाग्राम से लिखित में कुछ सबूत/जानकारियां मांगी हैं। ताकि जांच को अंजाम तक पहुंचा कर असली षडयंत्रकारी को सामने लाकर बाकी जाल में फंसे बेसकूर लोगों को बचाया जा सके। जिनके बारे में साइबर सेल ने इंस्टाग्राम से ठोस डिटेल जानकारी मांगी है, उनके बारे में ग्रुप एडमिन तक को कोई जानकारी नहीं है। जबकि एक ग्रुप एडिमन को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। इस गैंग में अधिकांश 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल होने और या फिर फंसे होने की पुष्टि हो चुकी है। मामले का भांडा फूटने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि, ग्रुप में अपने बारे में अश्लील कमेंट और तस्वीरों के खिलाफ तीन-चार पीड़ित लड़कियों ने ही ग्रुप में मोर्चा खोल दिया था।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


दुर्ग के राइस मिलर अनिल बंसल का शव शिवनाथ नदी से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

By User 6 / September 26, 2025 / 0 Comments
दुर्ग। जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव शुक्रवार को बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी से बरामद हुआ। शव की स्थिति खराब होने के कारण उसे कचंदूर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के...

Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

गोदावरी प्लांट में हादसा, 6 की मौत

By Rakesh Soni / September 26, 2025 / 0 Comments
गोदावरी प्लांट हादसा : सिल्ली गिरने से 6 की मौत की खबर, कई घायल रायपुर।राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र स्थित गोदावरी प्लांट में मेंटेनेंस के बाद जांच करने पहुंचे कर्मचारियों पर सिल्ली गिर गई। इसमें 6 मजदूरों की मौके...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

बलौदा बाजार में भूख प्यास से 10 गायों की मौत

By Rakesh Soni / September 26, 2025 / 0 Comments
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को एक तार-घेरे वाले खंडहर में 10 गायें मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि फसल बचाने के चक्कर में कुछ लोगों ने बिना चारा दिए बड़ी संख्या में मवेशियों को...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

Leave a Comment