बॉयज लॉकर रूम मामले का भांडा फूट गया

बॉयज लॉकर रूम मामले  का भांडा कुछ और बदतर सामने आने से पहले खुद इसके जाल में फंसे पीड़ित छात्र-छात्राओं की लड़ाई के चलते फूट गया। न तो इस बारे में पहले से पुलिस को कोई शिकायत मिली थी और न ही पुलिस के पास ब्लैकमेलिंग के इस घिनौने खेल के बारे में खुद से कोई जानकारी मौजूद थी। यह तमाम तथ्य भी पांच दिन से चली आ रही दिल्ली पुलिस साइबर सेल की अब तक की तफ्तीश से ही हुई है। 

इस खेल में फंसे या इस खेल को खेल रहे 15 से ज्यादा लोगों से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल अब तक पूछताछ कर चुकी है। 10 मोबाइल फोन भी पुलिस जब्त कर चुकी है। नई बात यह है कि, ज्यों-ज्यों दिल्ली पुलिस साइबर सेल के पांव जांच के लिए दिल्ली से बाहर बढ़ रहे हैं, त्यों-त्यों इसमें फंसने वाले खुद को छिपाने में लगे हैं। एजेंसी को यह तमाम तथ्य भी दिल्ली पुलिस साइबर सेल से जुड़े एक आला अफसर के जरिये ही पता चले हैं। खुद की पहचान उजागर न करने की शर्त पर इस अफसर ने कहा, “दरअसल यह चेन सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। इसमें अब गुरुग्राम और नोएडा तक भी जांच पहुंच रही है। अब तक हुई जांच के दौरान नोएडा के एक मशहूर अंग्रेजी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का नाम भी सामने आ रहा है। इस छात्र के खिलाफ कुछ और सबूत भी जुटाये जा रहे हैं। हालांकि इस मुख्य सूत्रधार आरोपी छात्र का मोबाइल भांडाफोड़ होने के बाद से ही बंद है।”

मुख्य षडयंत्रकारी का मोबाइल ही नहीं खुल रहा
जब मुख्य षडयंत्रकारी का मोबाइल ही नहीं खुल रहा है तो फिर जांच लंबे समय तक अधर में फंसी रहेगी? एजेंसी के इस सवाल के जबाब में साइबर सेल अधिकारी ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं है। आरोपी की लास्ट लोकेशन पता चल गयी है। मोबाइल सीडीआर(कॉल डिटेल रिपोर्ट) से उन नंबरों का पता लगा था, जिन पर आरोपी अधिकांश बात कर रहा था। उन मोबाइल नंबर धारकों का इस केस में फिलहाल कोई रोल सामने नहीं आया है। हां, मोबाइल बंद करके छिपे बैठे आरोपी के बारे में काफी कुछ इन सबने पूछताछ में बता दिया है। पता चला है कि, बॉयज लॉकर रूम तो अब सामने आया है, यह छात्र पहले से ही शरारती किस्म का रहा है। इसका स्कूल रिकार्ड भी अच्छा नहीं रहा।”

Read Also  अयोध्या की तरह काशी के ज्ञानवापी में भी मिला मंदिर का ढांचा, हिंदू पक्ष का दावा मजबूत

क्या इस तरह के छात्र के खिलाफ पहले कभी स्कूल ने कोई कठोर कार्रवाई की? पूछने पर साइबर सेल टीम के एक सदस्य ने कहा, “नहीं हमारी जांच स्कूल ने क्या किया क्या नहीं किया? इस तरफ नहीं है। हमें पूरा केस मय गवाह और सबूत खोलने के लिए इस छात्र की तलाश है। फिलहाल चूंकि यह छात्र और उसका परिवार हमारे पास मौजूद पते-ठिकाने पर नहीं मिला है। लिहाजा जब तक यह छात्र नहीं मिलेगा तब तक हम (दिल्ली पुलिस साइबर सेल) जांच के नजरिये से किसी ठोस मुकाम तक नहीं पहुंच सकते हैं। अब तक जिन 15 लोगों से पूछताछ हुई है, उन सबमें सबसे महत्वपूर्ण कड़ी यही फरार छात्र है।”

लॉकडाउन की वजह से छापे नहीं मार रही है पुलिस
इस तरह तो और भी बाकी तमाम आरोपी भी मोबाइल बंद करके गायब हो चुके होंगे? पूछने पर दिल्ली पुलिस साइबर सेल टीम के एक सदस्य ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं है। ज्यादातर आरोपी और पीड़ित हमारे पास हैं। कुछ ने मोबाइल फोन बंद कर दिये हैं। मगर उनकी सीडीआर हमारे पास है। जल्दी ही यह सब भी पूछताछ में शामिल कर लिए जायेंगे।” जो वांछित हैं उनकी तलाश में पुलिस टीमें छापे कहां कहां मार रही है? पूछे जाने पर इसी अधिकारी ने कहा, “लॉकडाउन चल रहा है। बे-वजह ही हर जगह छापा मारने चले जाना ठीक नहीं है। और फिर इस मामले में अधिकांश जुवेनाइल भी शामिल हैं। पुलिस टीम के बार बार पहुंचने पर आरोपियों के अड़ोसी-पड़ोसी भी दिक्कत कर सकते हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना पड़ रहा है। हम वहीं जा रहे (छापा मारने) जहां हमें 99 फीसदी आरोपी या फिर पीड़ित के मिलने की उम्मीद होती है।”

Read Also  प्याज पर MSP की मांग-किसानों का नासिक से मुंबई तक 203 किमी का सफर

इंस्टाग्राम से दिल्ली पुलिस साइबर सेल को अब तक जो जानकारियां मिली हैं, वे कितनी मददगार हुई है? पूछने पर टीम के एक सदस्य ने कहा, “कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है। इंस्टाग्राम ने जानकारी जो भी मुहैया कराई, उससे कहीं ज्यादा मटीरियल हमारी अपनी जांच से ही हमें मिल चुका है। फिर भी इंस्टाग्राम से मिली जानकारियों को भी हमने जांच में शामिल किया है। क्योंकि कानूनन यह बेहद जरूरी है।”

जानें कैसे खुला मामला
उल्लेखनीय है कि इस मामले का भांडाफोड़ पुलिस ने नहीं किया, बल्कि ग्रुप में हुए आपसी फसाद से ही हो गया था। इस बदनाम ग्रुप के एक मेंबर ने क्लासमेट की तस्वीरों पर जब अश्लील कमेंट करने शुरू किये, तब मामला उजागर हुआ। जब इस लड़ाई के स्क्रीन शॉट्स आम नागरिक ने ट्विटर पर वायरल किये, तब यह घिनौना तमाशा सरे-बाजार आ गया।

घटनाक्रम के आर-पार :
इस खतरनाक ग्रुप का एडमिन नोएडा के ही एक मशहूर अंग्रेजी मीडियम स्कूल का 12वीं का छात्र है, जिसने तीन-चार दोस्तों के साथ मिलकर ‘बॉयज लॉकर रुम’ जैसा बदनाम ग्रुप तैयार किया। इसमें अब तक 27 बालिग/नाबालिगों के जुड़े होने की बात सामने आ चुकी है। इन्हीं 27 में से कुछ के बारे में दिल्ली पुलिस साइबर सेल (जांच एजेंसी) ने इंस्टाग्राम से लिखित में कुछ सबूत/जानकारियां मांगी हैं। ताकि जांच को अंजाम तक पहुंचा कर असली षडयंत्रकारी को सामने लाकर बाकी जाल में फंसे बेसकूर लोगों को बचाया जा सके। जिनके बारे में साइबर सेल ने इंस्टाग्राम से ठोस डिटेल जानकारी मांगी है, उनके बारे में ग्रुप एडमिन तक को कोई जानकारी नहीं है। जबकि एक ग्रुप एडिमन को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। इस गैंग में अधिकांश 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल होने और या फिर फंसे होने की पुष्टि हो चुकी है। मामले का भांडा फूटने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि, ग्रुप में अपने बारे में अश्लील कमेंट और तस्वीरों के खिलाफ तीन-चार पीड़ित लड़कियों ने ही ग्रुप में मोर्चा खोल दिया था।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


नान घोटाले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को जमानत

By Reporter 1 / October 17, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले...

मौसम का बदला मिजाज : रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...

बाकरवाड़ी बनाने के 5 सीक्रेट टिप्स…जिससे बनेगी क्रिस्पी और टेस्टी, दिवाली पर मेहमानों को खिलाएं और पाएं तारीफ

By User 6 / October 17, 2025 / 0 Comments
दिवाली का त्योहार स्वादिष्ट पकवानों और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर गुजिया, नमकीन और मठरी तो सभी बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राय करें। महाराष्ट्र की फेमस भाकरवाड़ी बनाकर मेहमानों को चौंकाएं। यह क्रिस्पी और मसालेदार...

दिवाली 2025: दक्षिणावर्ती शंख की पूजा से मिलता है अपार धन, जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...

Diwali Rangoli Design 2025: इस दिवाली ट्राय करें आसान और ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइन, मिनटों में सजाएं घर का आंगन

By User 6 / October 16, 2025 / 0 Comments
Diwali Rangoli Design 2025: दीपों का पर्व दीपावली इस साल 20 अक्टूबर 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर घरों की सफाई, सजावट और मिठाइयों के साथ रंगोली बनाने की परंपरा बेहद खास मानी जाती है। माना...

‘नागिन 7’ का नया प्रोमो हुआ रिलीज

By Reporter 1 / October 19, 2025 / 0 Comments
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने भरी पहली उड़ान

By Rakesh Soni / October 17, 2025 / 0 Comments
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने आज अपनी पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में यह अहम पल है। इस ऐतिहासिक...

गोवर्धन पूजा अवकाश संशोधित, अब इस तारीख को रहेगा अवकाश

By Reporter 1 / October 17, 2025 / 0 Comments
पहले 21 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित कर दिया गया है। अब इस स्थान पर 10 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के रूप में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर...

छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नई अध्यक्ष बनीं मोना सेन

By Reporter 1 / October 18, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म और संगीत कलाकार मोना सेन को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग, महानदी भवन की ओर से आज आधिकारिक आदेश जारी किया गया। मोना सेन ने लंबे...

मालिक का बेटे की तरह घोड़े से अनोखा प्रेम

By Reporter 1 / October 16, 2025 / 0 Comments
इंसानों और जानवरों के बीच प्रेम की कई कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन लुधियाना से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो इस रिश्ते को एक नई गहराई देती है। यहां खासी कलां के रहने वाले चरणजीत सिंह मिंटा अपने...

Leave a Comment