
छत्तीसगढ़ में सरकार की नक्सल विरोधी नीतियों और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों का आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी है। सुकमा पुलिस के सामने शुक्रवार को एक नक्सली दंपति सहित कुल 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 24 लाख रुपए का इनाम घोषित था, जिसमें दंपति पर 10 लाख, 1 महिला और 1 पुरुष नक्सली पर 5-5 लाख, और 2 पुरुष नक्सलियों पर 2-2 लाख का इनाम था।
नक्सलियों को आत्मसमर्पण करवाने में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बता दें, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास योजनाएं और योजनाएं नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इस आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने और उनके पुनर्वास के प्रयास किए जाएंगे।