
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही के औचक निरीक्षण पर पहुंचे मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने दरियादिली दिखाते हुए भालू क़े हमले से घायल बुजुर्ग को त्वरित क्षतिपूर्ति दिलाया। इस मौके पर विधायक प्रणव ने कहा कि वह आमजन की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में आमजन की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की पहल की दिशा में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची हमेशा चर्चा में रहते हैं।
विधायक अचानक स्वास्थ्य सुविधाओं की सुध लेने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही पहुंचे।मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने स्वास्थ्य विभाग का जायजा लेते हुए महिला प्रसुति मरीजों का हालचाल जाना। वहीं, भालू के हमले से घायल बुजुर्ग नानसिंह की घटना को लेकर दरियादिली दिखाते हुए भालू घायल से बुजुर्ग को बेहतर ईलाज करा कर त्वरित क्षतिपूर्ति राशि दिलाये। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और विकास की मुख्यधारा में जोड़ना हमारी अहम जिम्मेदारी है, जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं,जो भी अव्यवस्था दिख रहा है निकट भविष्य में इसका समाधान हो जाएगा।