
बिलासपुर पुलिस को अंतरराज्यीय एटीएम से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। वह पहले भी राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसने बिलासपुर में चोरी करने के पहले दुर्ग और रायपुर शहर में वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी चोरी करने के लिए इंप्रोवाइज्ड मेकैनिज्म का प्रयोग करता था। वह एटीएम से पैसा निकलने वाले स्लॉट में लगा देता था। इससे कैश विड्रॉल करने पर राशि अटक जाती थी। कस्टमर के जाने के बाद मेकैनिज्म के साथ आरोपी पैसे को निकाल लेता था। वह अपनी पहचान छुपाने के लिए किसी भी शहर में रुकता नहीं था। रेल रूट से आकर वारदात को अंजाम देकर ट्रेन से ही लौट जाता था।
गत दिनों बिलासपुर के सत्यम चौक, गोल बाजार और व्यापार विहार में तीन एसबीआई एटीएम में चोरी के बाद भागने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजस्थान के डीडवाना निवासी बहादुर चौकीदार के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी एटीएम से पैसे चोरी के मामले में राजस्थान और नागपुर के जेल में सजा काट चुका है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इसके गिरोह के और भी सदस्य सक्रिय हैं। अब पुलिस उनके बारे जानकारी जुटा रही है।