
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में संचालित 80 में से 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गयी है। मदरसों की मान्यता रद्द होने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बयान सामने आया है। सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में संचालित सभी सरकारी-प्राइवेट शिक्षण संस्थानों और मदरसों की जांच की जा रही है। जिन संस्थाओं को अनुदान दिया जा रहा है वह क्या काम कर रही है इसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि श्योपुर जिले में 80 से ज्यादा मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिनमें 50 से अधिक मदरसों में किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधि को अंजाम नहीं दिया जा रहा है। वहां कोई छात्र नहीं है किसी को पढ़ाया नहीं जा रहा, कई स्थानों पर तो स्कूल ही नहीं मिला। उन संस्थाओं के द्वारा अनुदान भी लिया जा रहा था। जांच के बाद उन सभी मदरसों की मान्यता रद्द की गई है। हमारी सरकार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।