
बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में लड़खड़ा गई है। फिलहाल, दूसरा सेशन जारी है और भारतीय टीम 293 रन की बढ़त पर है। शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन 376 के जवाब में बांग्लादेश ने 83 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। शाकिब अल हसन और लिटन दास क्रीज पर हैं।मुश्फिकुर रहीम (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उन्होंने पहले ओवर में शादमान इस्लाम (2 रन) को बोल्ड किया। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (20 रन) मोहम्मद सिराज का शिकार बने। आकाश दीप ने जाकिर हसन (3 रन) और मोमिनुल हक (शून्य) को लगातार बॉल पर बोल्ड किया। टीम इंडिया ने 339/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में आखिरी के 4 विकेट गंवा दिए। इनमें से 3 विकेट तस्कीन अहमद ने झटके। पहले दिन शतक बना चुके रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा 86 रन पर आउट हुए। वे आज कोई रन नहीं नहीं बना सके। बांग्लादेश के हसन महमूद ने 5 विकेट झटके।