
रायपुर, 14 अक्टूबर 2024/ बलौदाबाजार जिला अस्पताल में जनवरी से सितंबर 2024 तक 9 महीनों के भीतर 1816 प्रसव हुए, जिसमें 1354 सामान्य और 462 सिजेरियन प्रसव शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है। अस्पताल में तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। प्रसव के बाद नवजात शिशुओं के लिए विशेष एसएनसीयू सुविधा भी उपलब्ध है, जहां अब तक 161 शिशुओं की देखभाल की गई है।

ग्राम खैरा के नोहर पटेल और ग्राम खोसड़ा के महेंद्र पैकरा ने बताया कि जिला अस्पताल में उन्हें प्रसव संबंधी मुफ्त इलाज और सुविधाएं मिलीं, जिससे निजी अस्पतालों में होने वाले खर्च से बचा जा सका।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिला अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिला है, जो उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने का प्रमाण है।