
कुम्हारी।कुम्हारी का प्राचीन महामाया का मंदिर अब से ट्रस्ट द्वारा संचालित होगा। विगत 19 दिसम्बर को उच्च न्यायालय ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया है । बता दें कि कुम्हारी का सबसे प्राचीन महामाया मंदिर करीब 15 एकड़ का है जिसका संचालन विगत 50 से भी अधिक वर्षों से स्थानीय देवांगन परिवार द्वारा किया जा रहा था। देवांगन परिवार के मुखिया और मंदिर के संचालक तेजराम देवांगन के मुताबिक वर्षों पहले उनकी मां को स्वप्न में स्वयं महामाया माता ने आकर उक्त स्थान पर स्वयं के होने की बात कही थी और तब उनके पिता ने वहां एक छोटे से मंदिर का निर्माण कर पूजा प्रारम्भ की धीरे धीरे मंदिर की ख्याति बढ़ती गई और आज वहां एक भव्य मंदिर स्थित है।