
भिलाई ।स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों ने पुलिस चौकी का घेराव भी किया और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नाबालिग ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट और मोबाइल में भी सुबूत छोड़ा। बायफ्रेंड व उसेक साथी फरार हैं। 17 वर्षीय नाबालिग ने 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगा ली। नाबालिग के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने उसके बायफ्रेंड आदी बारले और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में उसने मोबाइल में उसने कुछ चैटिंग होने का जिक्र किया है, जिससे सामूहिक दुष्कर्म की बात साबित हो सकती है। अंत में उसने अपने मोबाइल पैटर्न लाक का सिंबाल भी बनाया है। बुधवार को मृतका का स्वजनों ने समाज के लोगों के साथ पुलिस चौकी का घेराव किया और आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।