
जांजगीर। छत्तीसगढ़ में नशे में धुत शिक्षकों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड का है, जहां एक महिला हेडमास्टर नशे में स्कूल पहुंच गईं। शराब के नशे में धुत शिक्षिका की हरकतों ने बच्चों और ग्रामीणों को हैरान कर दिया।
यह घटना लेवई गांव के शासकीय प्राथमिक शाला की है। जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर हीरा पोर्ते स्कूल पहुंचते ही मिड-डे मील खाने की कोशिश करने लगीं, लेकिन नशे की हालत में वह टेबल पर पैर रखकर सो गईं। उनकी इस स्थिति को देखकर बच्चों ने इसे छुट्टी मान लिया और घर चले गए।
ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो में महिला हेडमास्टर कभी हिंदी तो कभी अंग्रेजी में बड़बड़ाती नजर आईं। यहां तक कि उनकी जेब में रोटी भी रखी मिली। जब ग्रामीणों ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में “थैंक-यू” कहकर जवाब दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने तुरंत जांच कर कार्रवाई की। हेडमास्टर हीरा पोर्ते को निलंबित कर दिया गया है। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।