
दुर्ग जिले के भिलाई में दबंगई की हद पार करते हुए कुछ युवकों ने बीच सड़क अपनी लग्जरी फॉर्च्यूनर कार खड़ी कर जन्मदिन समारोह मनाया। युवकों ने ‘बॉस’ नाम का केक सड़क पर काटते हुए आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह घटना 13-14 अक्टूबर 2025 की मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे हुई थी। शुभम यादव, नीरज नेपाली, सत्यम यादव, जितेश यादव और रवि यादव सहित अन्य युवक कैम्प-1 क्षेत्र की मुख्य सड़क पर अपनी सफेद फॉर्च्यूनर क्रमांक सीजी 12 एक्यू 3600 रोककर जन्मदिन मनाने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 338/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शुभम यादव 32 वर्ष, सोहन मेश्राम 35 वर्ष, रवि प्रसाद 26 वर्ष और नीरज कुमार सिंह 28 वर्ष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उनके आदतन आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया।