
रायपुर, 18 अक्टूबर 2025।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को नवा रायपुर स्थित कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के नए सरकारी आवास के गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गुरु बालदास को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
नवा रायपुर में आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक और पारिवारिक सौहार्द का प्रतीक रहा, जिसमें मुख्यमंत्री साय ने गुरुजनों के प्रति आभार और श्रद्धा व्यक्त की।