
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक घर में थिंक गैस की पाइप लाइन में आग लग गई। इसके बाद वहां जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में घर में मौजूद 4 लोग बुरी तरह झुलस गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा फतेहपुर क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गैस की पाइप लाइन में आग लगने के बाद इतना तेज धमाका हुआ कि घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी दूर जा गिरीं। इससे कुछ राहगीर भी घायल हुए हैं। वहीं सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।