
रायगढ़, 14 अक्टूबर 2024: शारदीय नवरात्र के अवसर पर पुसौर प्रखण्ड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा माँ चंद्रहासिनी देवी मंदिर में नौ दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 500 से अधिक भक्तों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। 3 से 11 अक्टूबर तक चले इस शिविर में स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

शिविर का उद्घाटन चंद्रपुर के तहसीलदार अनुराग भट्ट, डभरा के तहसीलदार आशीष पटेल और अदाणी पॉवर लिमिटेड के ऑपरेशन प्रमुख शसधर दास की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में मंदिर सार्वजनिक न्यास के गोविंद अग्रवाल और अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर प्रमुख पूर्णेन्दु कुमार भी विशेष रूप से शामिल हुए।
पूर्णेन्दु कुमार ने कहा, “यह शिविर श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का हमारा प्रयास है।” शिविर में डॉ. टिकामराम मनहर और उनकी टीम ने सेवाएं प्रदान कीं।