
रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती और एनएसएस कैडेट्स की टीम के द्वारा आज वार्ड 40, डंगनिया बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव, मास्क लगाने व वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसके साथ ही मास्क वितरण भी किया गया। इस अभियान में महाविद्यालय के एनएसएस कैडेट्स के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अधिकारी प्रो. दीपिका अवधिया और महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अमित अग्रवाल के मार्ग दर्शन पर किया गया है।