
अनंतपुर पुलिस ने पांच साल की भटकी हुई बालिका को उसके माता-पिता से मिलाया। यह बच्ची आवास पारा के पास अकेली घूमती हुई पाई गई थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश धीवर और उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षा में लिया। बच्ची ने अपना नाम जैंतिन बताया, लेकिन वह अपने गांव या घर का नाम नहीं बता पा रही थी। भूखी दिख रही बच्ची को पुलिस ने होटल से समोसा खरीदकर खिलाया और उससे बातचीत की।
बच्ची ने अपने पिता का नाम लच्छिननाथ बघेल और माता का नाम गमती बघेल बताया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की, तभी उसके माता-पिता उसे खोजते हुए पहुंचे। अपनी बच्ची को देखकर वे भावुक हो गए और पुलिस की मानवता से प्रभावित हुए। बच्ची के माता-पिता और अन्य स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की। बच्ची का परिवार बेड़ागांव का निवासी है, और पुलिस ने बच्ची को सहकुशल उनके हवाले कर दिया।