
रायपुर। छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित रायपुर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे हैं। विकास उपाध्याय काफी पीछे हो गए हैं। इस बार बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें प्रचारित करके उतारा था और यह वोटों के अंतर से साफ दिख रहा है।
संसदीय चुनाव परिणाम
निर्वाचन क्षेत्र का नाम: 8 रायपुर छत्तीसगढ
जीतने वाला उम्मीदवार:
नाम: बृजमोहन अग्रवाल
पार्टी का नाम: भाजपा
प्राप्त मत: 111048
निकटतम प्रतिद्वंदी:
नाम: विकास उपाध्याय
पार्टी का नाम: कांग्रेस
प्राप्त मत: 95581
अस्वीकृत/नोटा मत: 926