
लैलूंगा, 14 अक्टूबर 2024 / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लैलूंगा में उरांव समाज के करमा महोत्सव में भाग लेते हुए कहा कि यह उत्सव ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पुरखों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और हमें अपनी संस्कृति को साथ लेकर चलना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित हो सके।
मुख्यमंत्री ने लैलूंगा में सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 49 लाख, स्टेडियम जीर्णोद्धार के लिए 40 लाख और बास्केटबाल कोर्ट निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही, खम्हार पाकुट बांध से जलापूर्ति के बंद प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने का ऐलान भी किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने उरांव समाज के गौरवशाली इतिहास की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का जिक्र किया, जिसमें जनजाति समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।