
Raipur। रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित “दिव्य कला मेला” के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे। इस समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में इस मेले को एक अनूठी पहल माना जा रहा है। देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को यहां प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही, मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पसंदीदा व्यंजनों का भी आनंद लिया जा सकेगा।
देखें लाइव:
https://www.facebook.com/share/v/4gzraFAAkyc3Kd8P/?mibextid=xfxF2i
https://x.com/chhattisgarhcmo/status/1824679134167175573?s=48