
रायपुर – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिक निगम रायपुर ने सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 1843 सफाई मित्रों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। एमएमयू द्वारा 805 सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच की गई और 53 नए राशन कार्ड बनाए गए। एनयूएलएम के तहत 83 सफाई मित्रों का पंजीयन हुआ। रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने शिविर का दौरा कर सफाई मित्रों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

आयुक्त अभिनाष मिश्रा ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और सफाई मित्रों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। योजनाओं में प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, और पीएम स्वनिधि योजना शामिल थीं।