
जोधपुर. राजस्थान का दूसरे बड़ा शहर जोधपुर एक बार फिर से गैंगरेप की वारदात से हिल गया है. यहां 12वीं कक्षा की 17 साल की नाबालिग लड़की को बदमाश बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और बाद में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. गैंगरेप के इस केस में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। तीन अन्य की तलाश की जा रही है। जोधपुर में बीते 20 दिनों में रेप और गैंगरेप के पांच बड़े केस सामने आ चुके हैं. रेप और गैंगरेप की वारदातों को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. इन मामलों को लेकर कांग्रेस बीजेपी की सरकार को घेरा है. जोधपुर ईस्ट डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि गैंगरेप की ताजा वारदात शहर के बनाड़ थाना इलाके में हुई. पीड़िता 17 साल की है और वह 12वीं कक्षा में पढ़ती है. इस संबंध में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि दो युवक छात्रा को बहला फुसला कर सुनसान जगह पर बने एक कमरे में ले गए. वहां एक युवक ने नाबालिग मासूम के साथ रेप किया. वहीं अन्य युवकों ने किशोरी से मारपीट की. बनाड़ पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना 29 अगस्त को हुई थी. 30 अगस्त को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची थी. पिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. केस बीएनएस-96 और 77 पोक्सो एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है. पीड़िता ने जिन दो लड़कों पर आरोप लगाया है उनमें एक का नाम विक्रम खिलेरी और दूसरे का विकास सिंह राजपूत है. ये दोनों लड़के पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बिठाकर बनाड़ के पास ले गए.