
छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी पर पेट्रोल बम से जानलेवा हमला हुआ है , घटना से घबराए कारोबारी ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई है। घटना देर रात रविवार को हुई जब शहर में पुलिस 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई थी।
प्रियेश बग्गा का परिवार शहर के सिविल लाइन इलाके में रहता है जहां कार सवार दो हमलावर पहुँचे, प्रियेश को आवाज़ दी और जैसे ही बाहर देखा हमलावरों ने अटैक कर दिया। हमलावरो ने शराब की बोतल में आग लगाई और बोतल को बग्गा के घर में फेंक दिया जिसके बाद हमला हुआ। बग्गा प्रापर्टी डीलिंग के काम से जुड़ा हुआ है।
बग्गा अकसर दोस्तों के साथ पार्टी में जाता है। इसी बीच उसके एक दोस्त से उसका विवाद हो गया था, संदेह जताया जा रहा है कि किसी पुराने दोस्त का हाथ इस हमले के पीछे हो सकता है, इस मामले को लेकर बग्गा से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।