
मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत में दो लोग जिंदा जल गए। घटना रविवार की रात करीब 1:30 चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी रोड बाईपास की है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। वाहन पर कितने सवार थे इसकी जांच की जा रही है। बताया गया है कि ट्रक में ट्रांसफार्मर लोड था तो वही कार सीएनजी थी। दोनों गाड़ियां कहां से कहां जा रहे थे इस बात का पता अभी नहीं लग सका है।
बता दें कि रविवार की रात करीब 1:30 चोरहटा थाना क्षेत्र के जेपी रोड बाईपास में ट्रांसफार्मर लेकर जा रहे एक और कार में सीधी भिड़ंत हो गई, कार सीएनजी थी। टक्कर होने के बाद ट्रक कार को करीब 200 मीटर से अधिक घसीटकर ले गया। इसी दौरान ट्रक और कार में आग लग गई। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि जानकारी लगते ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बचाव कार्य भी किया लेकिन तब तक युवक जल चुके थे।
अमित अग्रवाल के नाम से है गाड़ी
पुलिस को प्रारंभिक में पता चला है कि गाड़ी नंबर एमपी 17 सीबी 968 अमित अग्रवाल बकिया कॉलोनी पड़रा के नाम से रजिस्टर्ड है। कार बुकिंग मे थी या फिर वह खुद सवार थे इसे लेकर पुलिस कार मालिक को को बुलाया है।
पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। एफएसएल टीम बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस प्रशासन पता लगाने में जुटा है कि कार में जिंदा जलने से जिनकी मौत हुई है वह कहां के रहने वाले हैं। इनके नाम क्या है।