
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कलेक्ट्रट कार्यालय में आग लग गई। जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चेंबर में सुबह ऑफिस खोलते ही आग लग गई। जिसकी वजह से उनके ऑफिस में रखे कुर्सी-टेबल के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर राख हो गए। इस घटना की जानकारी लगते ही कार्यालय में हड़कंप मचा गया।
बताया जा रहा है कि, एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। जिसने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, राहत की बात ये रही कि कोई कर्मचारी इस आग की चपेट में नहीं आया।