
मुंगेली जिले के लालपुर, लोरमी क्षेत्र और अन्य इलाके में भी बहुत से किसानों से अधिक मूल्य में धान खरीदी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले जीतू साहू के विरुद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किया है। अपराध दर्ज होने के बाद 12 घंटे में ही मुंगेली पुलिस ने आरोपी जीतू साहू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस ने उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार करने की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक़, दोनों आरोपी गांवों में जाकर किसानों से संपर्क कर अधिक मूल्य में धान खरीदी करने और भविष्य में रकम देने की बात कहकर जालसाजी की थी। बाद में आरोपियों ने अपने-अपने फोन बंद कर दिए। इस बीच जीतू साहू को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया । आरोपी लीला राम साहू फरार है, उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
गौर हो कि जिले के 10 किसानों से लगभग 46 लाख की धोखाधड़ी की गई है। आरोपियों के विरुद्ध बेमेतरा जिले के थाना नवागढ़ में भी अपराध दर्ज हैं।