
रायपुर | 4 मई 2025:राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में आज जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर गोस्वामी समाज के लिए 25 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आदि शंकराचार्य का जीवन सनातन धर्म के पुनर्जागरण का प्रतीक है। मात्र 32 वर्ष की आयु में उन्होंने पूरे भारत को अद्वैत वेदांत और सनातन धर्म के सिद्धांतों से जोड़ने का कार्य किया। “ब्रह्म सत्यं, जगत् मिथ्या” का उनका सिद्धांत आज भी हमारी सोच और संस्कृति की नींव है।
उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने दशनाम संप्रदाय की स्थापना कर सनातन समाज को संगठित किया और आज उसी विचारधारा को गोस्वामी समाज मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। इस दौरान महंत डॉ. रामसुंदर दास, महंत विवेक गिरी समेत समाज के प्रमुख पदाधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।