
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश
जशपुरनगर, 22 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान आदिवासी क्षेत्रों के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। बैठक में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री ने बजट में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि सरगुजा क्षेत्र के विकास के लिए बजट राशि 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ की जा रही है। इसके साथ ही मयाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक के क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।