
पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है। भारतीय खिलाड़ियों की वापसी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 117 खिलाड़ियों को पेरिस भेजा था। भारत का ओलंपिक अभियान छह पदक (पांच कांस्य और एक रजत) के साथ समाप्त हुआ। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक अपने नाम किए थे। भारत की कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के सदस्य सुमित वाल्मिकि ने फैंस द्वारा किए गए जोरदार स्वागत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। पूरा भारत हमें अपना प्यार भेज रहा है। आप पूरे देश में माहौल देख सकते हैं…हमें और प्यार करें, हम और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।” इस दौरान उन्होंने दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश की तारीफ करते हुए कहा, “श्रीजेश ने पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हमने उनकी बदौलत कांस्य पदक जीता।” पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को स्वदेश लौट आई। समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश का दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की थापों पर भारतीय खिलाड़ी जमकर थिरकते दिखाई दिए।