
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने में अमेरिका का हाथ होने का पर्दाफाश हुआ है। यह जानकारी मीडिया हाउस इंटरसेप्ट को मिले एक गोपनीय दस्तावेज से मिली। इस गोपनीय दस्तावेज के मुताबिक, 7 मार्च 2022 को इसको लेकर पाकिस्तानी एम्बेसडर और अमेरिकी विदेश विभाग के दो अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी।
बैठक में रूस-यूक्रेन जंग पर इमरान खान के न्यूट्रल रहने को लेकर उन्हें हटाने पर बात हुई थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा था-सब माफ कर दिया जाएगा। अगर इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाता है। इंटरसेप्ट ने यह भी लिखा है कि अमेरिकी अधिकारियों की बातचीत के एक महीने बाद इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।