
बीते माह के आखिरी दिन हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अब हमास ने याह्या सिनवार को अपना प्रमुख नेता चुन लिया है। सिनवर को इस्राइल पर सात अक्तूबर को हमले के मास्टरमाइंड के रूप में जाना जाता है। वहीं, दूसरी ओर इस्राइल ने याह्या को लेकर एक चेतावनी दी है। इस्राइल के विदेश मंत्री काट्ज ने कहा है वे नए हमास प्रमुख को भी बहुत जल्द खत्म कर देंगे। इस्राइल के विदेश मंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर चेतावनी देते हुए कहा कि इस्माइल हानिया की जगह कट्टर आतंकवादी याह्या सिनवर को हमास के नए नेता के रूप में नियुक्त करना, उसे तेजी से खत्म करने और इस वीभत्स संगठन को पृथ्वी से मिटाने का एक और अनिवार्य कारण है। हमास ने याह्या की नियुक्ति को लेकर एक बयान जारी किया। इसमें उसने कहा कि इस्माइल हनिया की जगह लेने के लिए सिनवार को अपने राजनीतिक ब्यूरो का नया प्रमुख नियुक्त किया है, जो पिछले हफ्ते ईरान में एक कथित इस्राइली हमले में मारा गया था।