
कोरबा। प्रदेश की ऊर्जाधानी में भू-माफिया बेलगाम हो गए हैं, उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला, जब दूसरे के कब्जे की जमीन पर कब्जा करने जेसीबी लेकर युवक पहुंच गए, और मौके पर कब्जाधारी को देख उसके बेरहमी से पिटाई भी कर दी.मामला कोतवाली कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे खाली पड़ी निगम की जमीन पर कब्जा का है. जहाँ बेजा कब्जा करने जेसीबी लेकर आरोपी पहुंच गए. विरोध करने पर पहले से ही कब्जाधारी युवक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद विनोद साहू और उसके बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर मनोज चौहान, बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.