
कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहलई में जंगली जानवर शेर के पंजे का निशान देखा गया है। गांव के ही दयाल चक्रधारी के खेत में शेर के पंजे का निशान देखे जाने से गांव में दहशत है। गांव में सन्नाटा पसर गया है। कई लोग शेर में पंजे का निशान देखने खेत में पहुच रहे हैं। गांव में कोटवार के द्वारा मुनियादि कर ग्रामीणों को जंगल जाने से मान करते हुए सतर्क रहने कहा जा रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा वनविभाग को सूचना दे दिया गया है, लेकिन अभी तक विभाग के कोई भी कर्मचारी मौके पर निरीक्षण करने नही पहुँचे है। ग्रामीणों ने बताया की एक दिन पूर्व बेलगांव डोंगरीपारा में भी शेर के पंजे का निशान देखा गया है। वही वन विभाग के वन रक्षक वासुदेव डहरिया व अन्य स्टाफ के द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने पाया की वह वन्य प्राणी तेंदुए के पंजे का निशान प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों को सख्त हिदायत भी दी गई है कि वह सावधानी बरतें और रातों को घरों से बाहर न निकले।