
बलौदाबाजार जिले की सड़कों की हालत देखकर आपको रोना आ जाएगा। दरअसल, ज्यादातर सड़कें ओवरलोड वाहनों के चलते बुरी तरीके से खराब हो चुकी हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें प्रशासन की उदासीनता और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते जर्जर हो चुकी हैं। कई जगहों पर तो सड़कें पूरी तरीके से गायब हो गई है तो कई जगहों पर सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे हादसे का कारण बन रहे हैं।
बलौदा बाजार जिले के पलारी विकासखंड के संडी जारा रोड पर तेरा हाई स्कूल के बच्चे सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए खुद सड़कों पर उतर कर सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे हैं, ताकि उनको स्कूल आने जाने में असुविधा ना हो। बच्चे अपने भविष्य की चिंता करते हुए खराब सड़क को ठीक करते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन की तरफ से खराब सड़क को सुधारने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है। इसी तरह विकासखंड के ग्राम करदा में मरीज को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जा रही एंबुलेंस कीचड़ में फंस जाती है। एंबुलेंस मरीज तक पहुंचने के पहले ही अपना दम तोड़ देती है। ग्रामीणों और ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को निकालने का प्रयास किया जाता है। कई सफलता नहीं मिलती है तो क्रेन की मदद लेनी पड़ती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं जिस मरीज को तत्काल उपचार की आवश्यकता है, पर खराब सड़कों की वजह से नहीं मिल पाता है।