रायपुर, 08 जून 2025।आईआईएम रायपुर में आज चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे सत्र में राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों ने सार्वजनिक वित्त प्रबंधन के आधुनिक सिद्धांतों पर विशेष सत्र में भाग लिया।
इस सत्र में आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर डॉ. रविंद्र ढोलकिया ने ‘सब्सिडी से सततता : विकास के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचार’ विषय पर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पूंजीगत व्यय बढ़ाने, संसाधनों के बेहतर उपयोग और रेवेन्यू कलेक्शन सुधारने जैसे विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
डॉ. ढोलकिया ने कहा कि “विकास दर को ऊंचा बनाए रखने के लिए पूंजीगत निवेश में वृद्धि और वित्तीय अनुशासन जरूरी है। सब्सिडी पर निर्भरता कम करके टिकाऊ विकास की दिशा में कदम बढ़ाना होगा।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री, राज्य के सभी मंत्री, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के विशेष सचिव रजत बंसल और आईआईएम रायपुर के निदेशक राम काकाणी मौजूद थे।









