
रायपुर, 1 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है और आने वाले पांच दिनों तक इसका सिलसिला थमने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है।
आज भी कई हिस्सों में झमाझम बारिश, तेज गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे के दौरान मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई।
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजधानी रायपुर में भी आज आसमान मेघाच्छन्न रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अनुमान के मुताबिक शहर का तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना आवश्यक काम के घर से बाहर न निकलें और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लें। खासकर खेतों, खुले मैदानों और ऊंची जगहों से बचने की सलाह दी गई है।