
जगदलपुर। बकावंड ब्लॉक में शनिवार की शाम को मजदुरो से भरी पिकअप वाहन पलट गई, इस घटना में 3 मजदुरो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बकावंड ब्लाक के पंडानार स्थित रोहित चावडा कृषि फार्म में काम करने के लिए ओड़िसा से मज़दूरो को बुलाया गया था, जहाँ शनिवार को काम करने के बाद सभी मजदूरों को छोड़ने के लिए पिकअप वाहन में ले जाया जा रहा था, मजदूरों से भरी पिकअप वाहन चालक को अचानक से सामने से एक तेज रोशनी दिखाई दी, जिससे कि चालक हड़बड़ा गया और पिकअप पलट गई, इस घटना में 3 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप में बैठे बाकी मजदूर घायल हो गएआसपास के लोगों का कहना था कि रोजाना इसी तरह कृषि फार्म में काम करने के लिए पड़ोसी राज्य ओड़िशा से दर्जनों मजदूरों को पिकअप वाहन में भरकर लाया जाता है और काम खत्म होने के बाद उसी पिकअप वाहन से ही घर भेज दिया जाता है, कृषि फार्म में काम करने के लिए संख्या से अधिक मजदूरों को लाया जाता है। पिकअप सवार प्रायः सभी मजदूर घायल हो गए, घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई, अभी भी कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग का कहना है कि 3 की मौत हुई है, मरने वाले सभी ओड़िसा के है, घायलों को मेकाज भी भेजा गया है, मरने वाले कि अभी शिनाख्त नही हुई है, जांच जारी है।