
रायपुर, 12 मई 2025 — रायपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके साथ ही, घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यह हादसा राजधानी रायपुर में हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में तेजी से जुटा हुआ है।