
नेचुरल ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए ये जरूरी है कि स्किन की सही देखभाल की जाए। स्किन केयर के लिए ज्यादातर लोग केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या फिर पार्लर में हजारों रुपये खर्च करते हैं। लेकिन नेचुरल स्किन के लिए जरूरी है कि इसकी देखभाल नेचुरल तरीके से की जाए क्योंकि केमिकल प्रोडक्ट्स स्किन को डैमेज कर देते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप स्किन को नंचुरली ग्लोइंग बना सकते हैं।
नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए आप बेसन और दूध से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 स्पून बेसन और थोड़ा सा कच्चा दूध निकाल लें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा।
इस फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह लगाएं। इस फेस पैक को थोड़ी देर तक लगाए रखें और फिर फेस वॉश कर लें। बेसन, दूध, हल्दी, गुलाब जल का फेस पैक इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलती है। साथ ही त्वचा की रंगत भी साफ होती है।