दुर्ग : बाल संप्रेषण गृह से भागे सात अपचारी बालकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया है।भागने के मामले ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया। संस्थान से भागे इन नाबालिगों की तलाश में दुर्ग पुलिस ने तत्काल कई टीमें गठित कर विभिन्न जिलों में दबिश देना शुरू कर दिया था। कुछ अपचारी बालक गंभीर अपराध जैसे चोरी, लूट और नशे से संबंधित प्रकरण में शामिल रहे हैं, जिस वजह से उनकी फरारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में विशेष चिंता थी। शनिवार रात तक पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाकों से चार बालकों को पकड़ लिया। इनमें से दो को भिलाई और दो को दुर्ग के आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया। जबकि बचे तीन अपचारी बालक फरार होकर तिल्दा क्षेत्र की ओर भाग गए थे। दुर्ग व रायपुर जिले की संयुक्त टीम ने तिल्दा में दबिश देकर तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया और उन्हें सुरक्षित रूप से बाल संप्रेषण गृह वापस लाया गया।









