
कोरिया में पानी की समस्या से निजात दिलाने वाली योजना के संचार तंत्र फेल हो रहे है 2 वर्षों से जल आपूर्ति के लिए ग्राम मधौरा में लगाए गए सौर वाटर स्ट्रेक्चर उपयोग होने से पूर्व ही कबाड़ होते जा रहे है। सम्बंधित जिम्मेदार भुकतान न होने की दुहाई दे रहे है।
सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मधौरा में 2 साल पूर्व लाखो की लागत से सौर वाटर स्ट्रेक्चर लगा कर सम्बंधित मोटर लगा कर चालू करना भूल गए जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि मांग पर मांग करने के बाद 30 घरों के परिवार को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सौर ऊर्जा पानी टंकी 2 साल पूर्व लगाई गई लेकिन आज तक पानी टंकी में नही गया न ही इसका लाभ मोहल्ला वासियों को मिला अपने दुर्गामी जुगाड़ कुँवा,हैण्ड पम्प , ढोड़ी से जल आपूर्ति करने की मजबूरी बनी हुई है।
सौर वाटर स्ट्रेक्चर को पूर्ण कराने और चालू करने की कई बार मांग की गई लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नही दिया नतीजा मोहल्ला वासियों को भुकतान पड़ रहा है। लाखो खर्च के बाद भी दूर से दैनिक निस्तारी के लिए पानी लाने को मजबूर है। मामले पर पीएचई विभाग के ई ई का कहना है कि भुकतान का ईशु है। भुकतान होते ही कार्य पूर्ण होगा और सुविधा बहाल होगी।