
दुर्ग। इन दिनों ऐसे स्टंट करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया में आ रहे हैं जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस और पुलिस काफी गंभीरता बरत रही है। स्टंट के कारण आए दिन कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं। यही कारण है कि अब ऐसे स्टंट करने वाले युवकों पर नकेल जल्द ही कसी जा रही है।
ऐसा ही दुर्ग जिले में वीडियो सामने आया जिसमे बाइक में स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया। युवक का बाइक में स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक चलती बाइक में व्यस्त सड़क पर स्टंट कर रहा था। इसके बाद उसने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो वायरल होने के बाद चालक पर 4200 रुपए का जुर्माना लगाया है।