अंबिकापुर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले ही विरोध तेज, हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति ने किया आंदोलन का ऐलान

अंबिकापुर। रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अब अंबिकापुर से भी नियमित हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन कर इसे प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे, लेकिन इससे पहले हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति ने बिना पर्याप्त सुविधाओं के एयरपोर्ट के उद्घाटन का विरोध जताया है।

 

बता दें कि, सुदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली वायु सेवा संघर्ष समिति ने आंशिक रूप से तैयार हवाई अड्डे पर ईंधन भरने की सुविधा की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की है, जिससे आने वाले दिनों में उड़ानों के संचालन पर संदेह पैदा होता है। रायपुर के अलावा बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में भी आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि 4सी लाइसेंस, नाइट लैंडिंग क्षमता, टैक्सी सेवा और कैंटीन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं में अभी भी कमी है। वायु सेवा समितियों के सदस्य पिछले पांच वर्षों से सुधार की वकालत कर रहे हैं। समिति ने अपने विरोध में संभावित वृद्धि की चेतावनी जारी की है।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 



Leave a Comment