
गत 11 मार्च को कराए गए नेट (नेशनल इजिबिलिटी टेस्ट) के दौरान ब्रिलिएंस एडवांस स्टडीज सेंटर पर दूसरी पाली की परीक्षा में नेटवर्क की समस्या आने से कई अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए। अब 77 अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट के लिए देशभर में 229 सेंटर बनाए थे। इसमें 62,212 परीक्षार्थी शामिल होने थे। रिठाला के ब्रिलिएंस एडवांस स्टडीज को भी सेंटर बनाया गया था। इसमें 12 बजे पहली पाली की परीक्षा में 249 परीक्षार्थी बैठे थे। दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होते ही अभ्यर्थियों को समस्या आने लगी। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि आपत्ति जताने वाले परीक्षार्थियों से सेंटर पर मौजूद स्टाफ ने अभद्रता की, हालांकि एनटीए ने कहा है कि दूसरी पाली के दौरान आई समस्या को एक घंटा 10 मिनट में सुधार लिया गया था।
156 अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा भी दी थी, लेकिन 77 अभ्यर्थी बिना परीक्षा दिए ही लौट गए थे। उनकी गुजारिश को देखते हुए परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया गया है। इसकी तिथि जल्द जारी कर दी जाएगी।