
जम्मू-जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही उठापटक तेज हो गई है। नेकां-कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाओं की तलाश में श्रीनगर के पांच सितारा होटल में देर रात तक पहली बैठक चली। दोनों दलों के 5-5 नेता वार्ता के लिए अधिकृत किए गए। गठबंधन के बाद दोनों दल अलग-अलग प्रत्याशी घोषित करेंगे। लोकसभा चुनाव की तर्ज पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हो रहे पहले विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं तलाशने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सोमवार की रात श्रीनगर के एक सांच सितारा होटल में दोनों दलों के पांच-पांच नेताओं की मौजूदगी में बातचीत शुरू हुई। सब कुछ ठीक रहा तो अगले चार-पांच दिनों में गठबंधन की घोषणा हो जाएगी। सूत्रों ने बताया, दोनों पार्टियों के आलाकमान के निर्देश पर बातचीत का सिलसिला शुरू किया गया। इसके लिए कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, कार्यकारी अध्यक्ष ताराचंद व रमण भल्ला तथा पूर्व अध्यक्ष जीए मीर व विकार रसूल वानी तथा नेकां से कश्मीर संभाग के अध्यक्ष नसीर असलम वानी, जम्मू संभाग के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, सकीना इट्टू, खालिक सुहरावर्दी तथा अतिरिक्त महासचिव अजय सडोत्रा को नामित किया गया है।