
तीन महिला इनामी नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी वीएम बाला के समक्ष बांदे मे आत्मसमर्पण किया है। तीनों महिला नक्सलियों पर कुल सात लाख रूपये का इनाम था। आत्मसमर्पण के बाद अधिकारियों ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही पूनर्वास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जो तीनों आत्मसमर्पित महिला नक्सली है इसे गहन पूछताछ की जा रही है बहुत जल्द कई अहम खुलासे होने की संभावना पुलिस के आला अफसर ने जताई है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि लगातार अंदरूनी इलाकों में जवान घुस रहे हैं और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो रही है जिसमें लगातार नक्सलियों को नुकसान हो रहा है।जिसके चलते तीनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया और अपने संगठन से छुट्टी ले कर घर जाने की इच्छा जाहिर की, ताकि अपने परिवार वालों से मिल सके।लेकिन नक्सल संगठन के बड़े लीडरो ने घर जाने की अनुमति नहीं दी।जिसके चलते महिला नक्सलियों ने संगठन छोड़ मुख्य धारा में लौटने का फैसला लिया और अपने हथियारों को जंगल में ही छोड़कर भाग निकली और बांदे आकर बीएसएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर आम लोगों की तरह जीवन बिताने का फैसला लिया।