राजधानी रायपुर के काली माता वार्ड में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ने प्रशासनिक कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले के अनुसार, महिला ने बीएलओ से एसआईआर फॉर्म घर तक पहुंचाने की मांग की थी। थोड़ी देरी होने पर वह अचानक भड़क उठी और मौके पर ही बीएलओ के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। वायरल वीडियो में महिला को लगातार अपशब्द कहते, साड़ी खींचते और बीएलओ को धक्का देने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वार्ड के लोगों ने भी इस कृत्य की निंदा की है।
घटना के बाद प्रशासनिक कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई है। उनका कहना है कि ऐसे अभियानों के दौरान बीएलओ और अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराना जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर पूरी घटना की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।









