
बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत डिगनगर के भारी संख्या में ग्रामीणों ने आज तहसील ऑफिस का घेराव कर दिया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण यहां पर पहुंचे हुए थे और अपने गांव में बारूद का भंडारण होने का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी की सहमति से सरपंच और सचिव ने मनमानी तरीके से बारुद के भंडारण का प्रस्ताव दे दिया है जिससे ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं।
इस क्षेत्र में भारी संख्या में क्रेशर खदान संचालित हैं और इन क्रेशर खदानों में बारूद से विस्फोट किया जाता है उसके बाद पत्थरों को निकाला जाता है। डीगनगर में बारूद का भंडारण करने के लिए पंचायत से पूर्व में प्रस्ताव मांगा गया था लेकिन ग्रामीणों ने उसका विरोध कर दिया था। प्रस्ताव नहीं देने के कारण पुराने सचिव का तबादला कर दिया गया और जब नए सचिव यहां पहुंचा तो उसने सरपंच से मिली भगत करते हुए प्रस्ताव संबंधित ठेकेदार को प्रदान कर दिया। बारूद के भंडारण के लिए ठेकेदार ने गांव में काम शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीण बेहद भयभीत हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि छोटे-छोटे बच्चे यहां खेलते हैं घूमते हैं ग्रामीणों का घर है अगर किसी दिन विस्फोट हो गया तो बड़ा हादसा हो जाएगा। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए आज तहसील ऑफिस का घेराव कर दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर इसमें कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वह किसी भी हाल में वहां बारूद का भंडारण नहीं होने देंगे अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। वही मामले में एसडीएम ने जांच की बात कही है।