
भागलपुर। जुआ, एक ऐसा खेल जहां कोई जीत कर अपनी हालातों को बदल लेता हैं तो कोई जीतने की आस में बचा हुआ भी खो देता है। इसी से संबन्धित एक मामला आया है, बता दें बिहार के भागलपुर में एक सनकी जुआरी ने अपनी पत्नी को जुआं के दांव में लगाकर लगाकर हार गया। इतना ही नहीं पत्नी ने जब जुआरियों के साथ जाने से इंकार कर दिया तो पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में भी तेजाब डाल दिया।
पति जुए में अपनी पत्नी को हार गया और फिर उसे दूसरे जुआरियों के साथ जाने को कहने लगा। इस पर पत्नी ने विरोध किया तो उसके पति ने उसके शरीर पर तेजाब डाल दिया। पीडि़ता की मानें तो पहले भी उस पर तेजाब फेंका गया। पीडि़ता ने बताया कि पति ने उसको घर में कैद कर रखा था। किसी तरह पीडि़ता बचती हुई अपनी ससुराल हसनगंज से जान बचाकर लोदीपुर थाना क्षेत्र के गांव भाग गई और सारा मामला अपने मायके पक्ष को सुनाई। पीडि़ता की मानें तो शादी के दस साल के बाद भी वह मां नहीं बन पाई है। इसलिए उसके जालिम पति ने उसको इतनी खौफनाक सजा दी है। सजा के तौर पर उसके प्राइवेट पार्ट में तेजाब डाल दिया। हालांकि उसका इलाज भी चला, लेकिन ससुराल वालों के डर से वह पुलिस तक नहीं पहुंच सकी।