
रायपुर, 5 जुलाई 2025/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महान शिक्षाविद्, विचारक और राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती (6 जुलाई) की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, निस्वार्थ सेवा और अखंड भारत के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अभूतपूर्व संघर्ष किया। उनके विचारों और सिद्धांतों ने भारतीय राजनीति, समाज और शिक्षा को नई दिशा दी।
मुख्यमंत्री ने डॉ. मुखर्जी को सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय चेतना के अग्रदूत के रूप में याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का स्वप्न देखा था, जिसे हम सबको मिलकर साकार करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आदर्शों का पालन करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते हैं और भारत के गौरवपूर्ण भविष्य की दिशा दिखाते हैं।